सीएम योगी ने शिक्षा की गुणवत्ता पर दिया जोर, कहा- दुनिया में निर्यात कर सकते हैं यूपी से शिक्षक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है। हम यहां से दुनिया में शिक्षक निर्यात कर सकते हैं क्योंकि विदेशों में भारतीय शिक्षकों की मांग सबसे ज्यादा है। वैसे भी आज किसी देश-प्रदेश की ताकत का आकलन निर्यात के आधार पर होता है। बस हमें योग्य स्नातकों को भाषा के आधार पर प्रशिक्षित करना होगा। योगी ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ ने हमेशा यह ध्यान दिया कि शिक्षण संस्थान अपनी गतिविधियों के माध्यम से अपनी छवि को इस रुप में प्रस्तुत करें जो दूसरों के लिए प्रेरणादायी बन सकें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दिग्विजयनाथ एलटी प्रशिक्षण महाविद्यालय में ‘भारतीय संस्कृति के सांस्कृतिक मूल्य : महंत अवेद्यनाथ’ विषयक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय में वातानुकूलित पुस्तकालय एवं वाचनालय का लोकार्पण किया और परिसर में पौधे लगाए। इसके बाद स्मारिका का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के अंदर सबसे ज्यादा युवा उत्तर प्रदेश में निवास करते हैं।

इन युवाओं को जब भी मंच मिला, उन्होंने अपनी प्रतिभा और ऊर्जा का लोहा मनवाया है। दुर्भाग्य है कि हमने कभी यहां के युवाओं की क्षमता को समझने का प्रयास नहीं किया। प्रदेश में जितने भी शिक्षण संस्थान हैं उन्हें एक सेल विकसित करना चाहिए। वह सेल देखे कि कौन से देश में किस भाषा के शिक्षक की जरूरत है। ऐसी भाषाओं को नियमित पाठ्यक्रम से जोड़े। स्नातक अभ्यर्थियों को तीन महीने की ट्रेनिंग देकर योग्य शिक्षक के लायक बनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा भगवान बुद्ध के चलते बहुत सारे ऐसे देश हैं जिनका जुड़ाव यहां से है।

एकता ही हमारी संस्कृति का आधार
मुख्य वक्ता राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएन सिंह ने कहा कि जितनी विविधता भारत में है उतनी दुनिया के किसी देश में नहीं है। फिर भी एकता ही हमारी संस्कृति का आधार है। बहुजन हिताय सर्वजन सुखाय हमारी संस्कृति के सूत्र हैं और जो ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ में विद्यमान थे। अध्यक्षीय संबोधन में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. यूपी सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति के विकास व रक्षा में संतों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

उन्होंने महंत अवेद्यनाथ से जुड़े सामाजिक समरसता के कई दृष्टांतों की चर्चा कर उन्हें अजातशत्रु बताया। प्राचार्य प्रो. सुमित्रा सिंह ने महाविद्यालय के विकास की चर्चा कर अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। संचालन डॉ मधुसूदन सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. अमरेंद्र सिंह, प्रो. बीके सिंह, प्रो. रविशंकर सिंह, प्रो. एनपी भोक्ता, प्रो. सुषमा पांडेय, प्रो. राजवंत राव, डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रो. शैलजा सिंह, डॉ. गिरीश चंद पाठक आदि मौजूद रहे।


Popular posts
नवरात्रो के पर्व पर पत्रकार का चला कलम, माता रानी के लिए।
सीएसआइ टावर से गिरकर होमगार्ड की मौत, प्रमुख सचिव समाज कल्याण के यहां था तैनात Lucknow News
नोएडाः हॉटस्पॉट में पहुंच रही जरूरी सामग्री नोएडा सेक्टर-74 की केपटाउन सोसायटी के हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित होने के बाद सोसायटी को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। लोगों को जरूरत का सामान सोसायटी के अंदर ही मुहैया कराया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश राज्य के दादरी से विधायक मा. तेजपाल नागर ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश राहत कोष में 11 लाख रुपए विधायक निधि से दिए हैं।
Image
कोरोना वायरस: नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती 3 मरीजों के नमूने निगेटिव