सीएसआइ टावर से गिरकर होमगार्ड की मौत, प्रमुख सचिव समाज कल्याण के यहां था तैनात Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। गोमतीनगर स्थित सीएसआइ टॉवर से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने से एक होमगार्ड की मौत हो गई। होमगार्ड प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज कुमार सिंह के यहां 25 सालों से काम कर रहा था। पीडि़त परिवार ने हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। डीसीपी पूर्वी सोमेन वर्मा के मुताबिक आत्महत्या, हादसा व हत्या समेत अन्य पहलुओं पर मामले की छानबीन की जा रही है।


मूलरूप से गोंडा के उमरा पोस्ट कौठिया बाजार निवासी होमगार्ड धीरेंद्र कुमार मिश्र सीएसआइ टॉवर स्थित बी ब्लॉक के कमरा नंबर आठ में रहने वाले आइएएस मनोज कुमार सिंह के यहां तैनात थे। धीरेंद्र की पत्नी नीरू मिश्रा, बेटा आकाश मिश्रा (23) तथा दो बेट‍ियां निधि मिश्रा (18) व विधि मिश्रा (17) हैं। 


धीरेंद्र रात में गार्ड का नौकरी करते थे और दिन में आइएएस के घर का काम देखते थे। रोज की तरह बुधवार रात में भी वह ड्यूटी पर मौजूद थे। गुरुवार सुबह नौ बजे वहां तैनात गार्ड धर्मेंद्र ने फर्श पर धीरेंद्र का शव पड़ा देखकर शोर मचाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। क्राइम ब्रांच और गोमतीनगर थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू की और परिवारजन को जानकारी दी गई। डूडा कॉलोनी तकरोही इंदिरानगर में धीरेंद्र का परिवार रहता है। मौके पर पहुंची धीरेंद्र की पत्नी नीरू ने साजिश के तहत पति की हत्या का आरोप लगाया।


Popular posts
नवरात्रो के पर्व पर पत्रकार का चला कलम, माता रानी के लिए।
नोएडाः हॉटस्पॉट में पहुंच रही जरूरी सामग्री नोएडा सेक्टर-74 की केपटाउन सोसायटी के हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित होने के बाद सोसायटी को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। लोगों को जरूरत का सामान सोसायटी के अंदर ही मुहैया कराया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश राज्य के दादरी से विधायक मा. तेजपाल नागर ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश राहत कोष में 11 लाख रुपए विधायक निधि से दिए हैं।
Image
कोरोना वायरस: नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती 3 मरीजों के नमूने निगेटिव