तनाव में आईआईटी छात्र, 5 सालों में 50 की मौत

देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों के कैंपस में बीते 5 सालों में 50 छात्रों की मौत हुई है। इनमें से अधिकतर छात्रों ने सूसाइड किया था और ज्यादातर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का केस दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा 14 छात्रों की मौत आईआईटी गुवाहाटी में हुई, जबकि आईआईटी मद्रास और आईआईटी बॉम्बे में 7-7 छात्रों की कैंपस में मौत हुई।


केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने संसद एनके प्रेमचंद्रन के सवाल के जवाब में यह बात कही। द रिवॉलूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सांसद ने आईआईटी मद्रास की छात्रा फातिमा लतीफ की आत्महत्या से जुड़ा एक सवाल पूछा था, जिसके जवाब में मानव संसाधन विकास मंत्री ने यह बात कही। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें कई सांसदों से इस संबंध में ज्ञापन मिला है कि फातिमा की सूसाइड से जुड़े मामले की जांच कराई जानी चाहिए।


बता दें कि आईआईटी कैंपसों में आत्महत्या के बढ़ते मामलों को लेकर मानव संसाधन मंत्रालय ने 6 साल पहले आईआईटी कानपुर के पूर्व चेयरमैन एम. आनंदकृष्णन के नेतृत्व में एक कमिटी का गठन किया था।


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
नवरात्रो के पर्व पर पत्रकार का चला कलम, माता रानी के लिए।
सीएसआइ टावर से गिरकर होमगार्ड की मौत, प्रमुख सचिव समाज कल्याण के यहां था तैनात Lucknow News
नोएडाः हॉटस्पॉट में पहुंच रही जरूरी सामग्री नोएडा सेक्टर-74 की केपटाउन सोसायटी के हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित होने के बाद सोसायटी को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। लोगों को जरूरत का सामान सोसायटी के अंदर ही मुहैया कराया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश राज्य के दादरी से विधायक मा. तेजपाल नागर ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश राहत कोष में 11 लाख रुपए विधायक निधि से दिए हैं।
Image
कोरोना वायरस: नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती 3 मरीजों के नमूने निगेटिव